'एक्ट्रेस Mandira Bedi के पति Raj Kaushal का दिल का दौरा पड़ने से निधन | Apradhi Baba News'

01:34 Nov 16, 2021
'#MandiraBedi #RajKaushalFuneral #BoldLadyMandiraBedi #BollywoodNews   MUMBAI: शोबिज की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। फिटनेस स्टार और लोकप्रिय अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने आज (30 जून, 2021) अपने पति राज कौशल (Mandira Bedi Husband Raj Kaushal passes away) को खो दिया। कथित तौर पर, राज ने दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ने से दम तोड़ दिया। उनका निधन अस्पताल में हुआ है। मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली।  रिपोर्ट्स के अनुसार पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि मंदिरा के पति राज की मौत हार्ट अटैक (Mandira Bedi Husband Raj Kaushal Heart Attack) के बाद अस्पताल में हुई। राज ने बतौर अभिनेता अपना करियर शुरू किया था। राज कौशल ने अपने करियर में तीन फिल्मों, \'प्यार में कभी कभी\', \'एंथनी कौन है\' और \'शादी का लड्डू\' का डायरेक्शन भी किया। राज कौशल के निधन को लेकर बॉलीवुड की तमाम सेलेब्स ने शो व्यक्त करना शुरू कर दिया है।  राज कौशल ने रविवार शाम को अपने दोस्तों के साथ कुछ खुशमिजाज तस्वीरें की थीं और उसी में वह सभी मुस्कुराते हुए और कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आए। इसके बाद अब इस खबर ने सभी को हैरान और दुखी कर दिया है। परिवार ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, अभिनेता रोहित बोस रॉय ने राज के आकस्मिक निधन की खबर की पुष्टि करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।  उन्होंने राज के साथ एक हैप्पी फोटो शेयर की और एक लंबा नोट लिखा। अभिनेता रोहित बोस रॉय ने लिखा, \'राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई... जहां भी आप हैं वहां खुशियां फैलाते रहें... अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि … दुर्भाग्य से, मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई…।\'  Tags: mandira bedi fitness, mandira bedi interview, mandira bedi workout, raj kaushal, raj kaushal funeral video, raj kaushal funeral pho, mandira bedi husband funeral, mandira bedi husband raj kaushal death, mandira bedi husband, mandira bedi husband raj kaushal death reason, mumbai trending news, bollywood news, raj kaushal no more, raj kaushal biography, raj kaushal action director, एक्ट्रेस Mandira Bedi के पति Raj Kaushal का दिल का दौरा पड़ने से निधन, apradhi baba news, live new' 

Tags: bollywood news , live new , mandira bedi workout , mandira bedi fitness , mandira bedi interview , mandira bedi husband , Mandira Bedi Husband Funeral , raj kaushal , raj kaushal funeral video , raj kaushal funeral pho , mandira bedi husband raj kaushal death , mandira bedi husband raj kaushal death reason , mumbai trending news , raj kaushal no more , raj kaushal biography , raj kaushal action director , apradhi baba news

See also:

comments